Dad's Love

Dad's Love


एक ऊँगली पकड़ी और सीखाया मुझे चलना।
एक खिलोने देके ले आये मेरे चहरे पे मुस्कान।
एक आँसू भी देखा ना जाता है आपसे।
एक गीत सुनाके हसी लादी थी मुख पे।
एक बात कहके सारे गुस्से को किया छूमंतर।
एक मरहम बनके लगा दी दवा मेरे सभी गमो पे।
एक पेड़ बनके मेरे साया बने हो आप।
एक खुशबू बनके हर बार फैलते हो प्यार।
एक बूँद से हमेशा बरसते हो मुझपे।
एक  राज़ सा छुपाये हो मेरी बाते आप।
एक दिल में मेरे खुशाली छुपाए हो बैठे।
एक हवा बनके लिपटे हो कहि दिल में आप। 

एक ख़ुशी की लहर फैलाते हो बार-बार मेरे जीवन में। 

Post a Comment

2 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.