कविता :-तेरे ख्याल
हम मशरूफ कही , किसी की बातो में ।
हम खामोश यही,किसी की यादो में ।
हम बेख़ौफ़ ही सही , किसीकी छत्र-छाया में ।
हम मदहोश कही ,किसीकी पनाहों में ।
हम खफा यही, किसी की नाखुश बातो में ।
हम सिमट रहे वही, किसी की बाहो में ।
हमें फुरसत नही, मोहबत की बातो को भुला देने में ।
कोई महरबान कही , हमारी झल्ली सी हरकतों में ।
कोई चुप-चाप कही, हमारी दो नाराजगी की बातो में ।
घुप-चुप खयालो में, मशरूफ कोई कहा ।।
3 Comments
Nice one, but I believe there should have been 'में' at the ends of every line. Though not able to understand the very last word 'खा'
ReplyDeleteyes you are right...!!! now i hav made changes..
ReplyDeleteYou are welcome 😊
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.