....वो पल भी आए.... 


काश वो दिन  भी आए ..जब में बैठू और तुम मेरी चूड़िया खनकाओ !!

काश वो दिन भी आए..... जब में सोउ और तुम मेरे बालो से खेलो!!

काश वो दिन भी आए ..... जब में रूठू और तुम मनाओ !!

काश वो दिन  भी आए .....जब में सोउ और तू सपनो में आए !!

काश वो दिन  भी आए...जब में तैयार होउ और तु म  मेरा श्रृंगार बनो!!

काश वो दिन भी आए......जब बारिश आये और हम तुम  साथ में नाचे!!

काश वो दिन  भी आए.......जब तुम प्यार से मुझे तोफे दो !!

काश वो दिन  भी आए......जब रात थम जाए और हम तूम साथ हो !!

काश वो दिल भी आए.....जब में चुप-चाप होउ और आप प्यार से मुझको हँसाए  !!

काश वो दिन  भी आए......जब आप मुझ में साँस लो !!
काश वो दिन भी आए....जब आप मेरी रजाई बनो !!
काश वो बाते  सच हो जाए जो हमने की है... ;) :)


Post a Comment

2 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.