"Shikara" - The Untold Story Of Kashmiri Pandits

"Shikara" - The Untold Story Of Kashmiri Pandits

दिल में घर सा कर लिया है,
मेरे दिमाग को दूर कर दिया है।
मुहब्बत से मुझे बांध दिया है,
जंग से मुझे आजाद किया है।।
दिल्लगी का नया पाठ पढ़ाया है,
ऐतबार का नया जुनून सिखाया है।
शब्दों को मोती बनना बताया है,
इश्क़ को दो दिलो की रूह से मिलाया है।।
 दर्द में साथ रहने का सबब दिखाया है,
प्रेम को जीने का जरिया बताया है।
बुरे वक़्त में जुड़ने का हौसला दिलाया,
खुशियों को मिल बांटकर चखना सिखाया।। 
~रित्ती💕 

Post a Comment

0 Comments